जौनपुर। मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा के सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ ज्ञान प्रकाश द्वारा अपने क्षेत्र में एरिया डिनॉमिनेशन के समय वर्नुबल एवम क्रिटिकल बूथ पर संवेदनशीलता के मापन एवम शांतिपूर्ण मतदान हेतु जागरूक करने तथा भयमुक्त वातावरण बनाने के लिए भ्रमण कर उपस्थित लोगो को बताते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने सी-विजिल मोबाइल ऐप विकसित किया है। इस ऐप के माध्यम से नागरिक विभिन्न तरीके से शिकायत दर्ज कर सकते हैं। सी-विजिल मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। कोई भी नागरिक सी-विजिल मोबाइल ऐप में आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी फोटोग्राफ, वीडियो या ऑडियो अपलोड कर सकते हैं। इस प्रकार से दर्ज की गई शिकायत दर्ज करने के 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी। शिकायतकर्ता को शिकायत करने के लिए अपना नाम और मोबाइल नंबर देने की कोई बाध्यता नहीं है लेकिन अगर शिकायतकर्ता अपने नाम या मोबाइल नंबर से शिकायत करता है तो अपनी शिकायत की स्थिति में हुई कार्यवाही को देख सकता है। उप जिला अधिकारी तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ ज्ञान प्रकाश ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए चुनाव की घोषणा होने के पश्चात उत्तर प्रदेश में सी-विजिल ऐप के तहत विभिन्न माध्यमों से शिकायतें दर्ज हुई है। इसमें से प्राप्त शिकायतें की सबसे पहले संबंधित को प्रेषित कर जांच करवाई जाती है और जांच आख्या के आधार पर निर्णय किया जाता है। सही पायी गयी शिकायत पर प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। जन मानस को यह भी बताया गया कि अभी तक पूरे उत्तर प्रदेश में सी-विजिल ऐप के तहत शिकायतों के निस्तारण का औसत समय 80 मिनट है, जो कि नियत समयावधि 100 मिनट से कम है। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपजिला अधिकारी डॉ ज्ञान प्रकाश ने उपस्थित लोगो को बताया कि आमतौर पर सी-विजिल ऐप में धनराशि वितरण, गिफ्ट/कूपन वितरण, शराब वितरण आदि शिकायतों के अतिरिक्त बिना अनुमति पोस्टर, बैनर लगाना, बिना अनुमति बैठक करना, बिना अनुमति के प्रचार में गाड़ी लगाना, धार्मिक तथा उन्मादी भाषण करने सम्बन्धी परिवाद अंकित किये जाते है। अगर उक्त से संबंधित कोई कोई सूचना उनके पास है तब उनके द्वारा सी विजिल एप के माध्यम से अथवा सहायक निर्वाचन अधिकारी के मोबाइल नंबर 7678261264 पर शिकायत की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *