जौनपुर। बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित अनेक गांवों में अत्यंत शांतिपूर्ण मतदान देखने को मिला। पिछली बार की तुलना में इस बार लोगों में मतदान को लेकर कम उत्साह दिखाई दिया।चिलचिलाती धूप और उमस के चलते लोग घरों में पड़े रहे । सुबह मतदान का प्रतिशत अधिक था, परंतु दोपहर होते-होते मतदाताओं की लाइन कमजोर पड़ने लगी। तेज गर्मी के चलते लोग छाए की तलाश में घूमते दिखाई दिए। शाहपुर सानी में सभी पार्टियों से जुड़े मतदाता मतदान के बाद राधेश्याम नाविक के चाय की दुकान पर आपस में हंसी मजाक करते हुए दिखाई दिए। अलग-अलग दलों से जुड़े होने के बावजूद उनके बीच समरसता साफ तौर पर दिखाई दी। एक तरफ जहां विभिन्न पार्टियों के लोग आपस में लड़ते दिखाई देते हैं, वहीं इस गांव के लोग अलग-अलग राजनीतिक विचारधारा के बावजूद पूरी तरह से घुले मिले दिखाई दिए। ग्राम प्रधान चंद्रशेखर यादव के अनुसार राजनीति अपनी जगह होती है और हमारा आपसी सहयोग और संबंध अपनी जगह। पूर्व प्रधान समरनाथ यादव, शिव शंकर सिंह, सुभाष सिंह,अच्छेलाल यादव, गिरजा शंकर यादव, पंकज यादव, बृजेश कुमार यादव, हृदय सिंह, शीतल सिंह, सुनील सिंह, लालचंद गौतम,लालता प्रसाद जैसे अनेक उपस्थित लोगों ने माना कि राजनीति के कारण सामाजिक सौहार्द को खराब नहीं करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *