मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सिर्फ 5 दिन बचे हैं। ऐसे में महाविकास आघाड़ी और महायुति के नेता और पदाधिकारी चुनाव प्रचार में पूरा जोर लगा रहे हैं। कालीना विधानसभा क्षेत्र से महायुति के उम्मीदवार अमरजीत सिंह पदयात्रा और डोर टू डोर कैंपेन चलाकर मतदाताओं से आशीर्वाद मांग रहे हैं। शुक्रवार को उनकी पदयात्रा में वरिष्ठ अधिवक्ता उज्जवल निकम शामिल हुए।
अमरजीत सिंह सुबह और शाम बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ पदयात्रा के जरिए झोपड़पट्टी और सोसाटियों मे जाकर मतदाताओं से मुलाकात कर उनसे समर्थन मांग रहे हैं। इस दौरान अमरजीत सिंह और महायुति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जनता को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत करा रहे हैं, साथ ही कालीना के मौजूदा विधायक और प्रत्याशी की नाकामियों को भी बता रहे हैं। अमरजीत सिंह महायुति के उम्मीदवार घोषित होने के पहले दिन से लगातार पदयात्रा निकाल रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को उन्होंने अपने समर्थकों के साथ वार्ड नंबर 89 मद्रास वाड़ी से पदयात्रा की शुरुआत की। यह पदयात्रा अमन चाल, कांदिल नाका होते हुए जय भवानी चाल, गांव देवी, आदर्श मंडल, काशी वाड़ी, तिवारी चाल , दुर्गा माता मंदिर, हनुमान चाल और दत्त मंदिर पहुंची। इस पदयात्रा में उम्मीदवार अमरजीत सिंह के अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता उज्जवल निकम सहित बड़ी संख्या में महायुति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।