मुंबई। सरयू अमृत महोत्सव आयोजन समिति, चिल्लूपार द्वारा इस वर्ष होने वाले महोत्सव में उत्तर भारतीय संघ के अध्यक्ष तथा युवा समाजसेवी संतोष आरएन सिंह को समाज सेवा के क्षेत्र में अप्रतिम और प्रेरणादायक कार्य के लिए सरयू रत्न सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष तथा चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी द्वारा संतोष सिंह को भेजे गए पत्र में उपरोक्त जानकारी दी गई है। भगवान श्री राम और परशुराम के मिलन स्थल के रूप में जग प्रसिद्ध चिल्लूपार के सरयू तट पर प्रतिवर्ष होने वाले महोत्सव में शिक्षा, साहित्य, चिकित्सा, समाज सेवा,पर्यावरण, उद्यम, लोककला जैसे विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक काम करने वाले देश के विशिष्ट लोगों का चयन कर सम्मानित किया जाता है। मुंबई के साथ-साथ अपने पैतृक गांव भरौली में शिक्षा, चिकित्सा तथा रोजगार की दिशा में संतोष सिंह द्वारा किए जा रहे कार्यों को देखते हुए 22 दिसंबर को पंडित टी एन मिश्र ( भटनीपार) की स्मृति में, उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। ज्ञातव्य हो कि संतोष सिंह द्वारा अपने पिता स्वर्गीय आरएन सिंह की स्मृति में भरौली में खोले गए डायलिसिस सेंटर में मात्र एक रुपए में डायलिसिस की जा रही है, जिसमें अब तक हजारों मरीज लाभ उठा चुके हैं