जौनपुर। प्रतिभाशाली युवाओं के पलायन को रोकने की दिशा में जौनपुर को इंडस्ट्रियल कॉरिडोर घोषित कराने तथा शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान के लिए केंद्रीय विद्यालय की स्थापना करवाना मेरा संकल्प है। इन दोनों संकल्पों के मिशन को लेकर मैं लगातार प्रदेश से केंद्र तक हर संभव प्रयास कर रहा हूं। शाहगंज– जौनपुर मार्ग पर स्थित सिंधाई मोड़ पर स्वर्गीय ठाकुर दीपनारायण सिंह उर्फ बल्लर सिंह की स्मृति में उनके पौत्र ठाकुर प्रशांत सिंह द्वारा निर्मित भव्य प्रवेश द्वार का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा जौनपुर लोकसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि 21 साल की उम्र में रोजी-रोटी की तलाश में मुंबई जाने के बाद से ही उन्हें बेरोजगारी का दर्द मालूम है। उनका सपना है कि जौनपुर के युवाओं को रोजगार के लिए अन्यत्र न जाना पड़े। साथ ही उन्हें हर प्रकार की शिक्षा का अवसर जनपद में ही मिले, इसके लिए केंद्रीय विद्यालय का होना अति आवश्यक है। यही कारण है कि 1999 से ही वे इस दिशा में लगातार प्रयत्नशील हैं। कृपाशंकर ने कहा कि स्व बल्लर सिंह महान व्यक्तित्व के धनी रहे ऐसे व्यक्ति के बारे में पुस्तक का प्रकाशन किया जाना चाहिए ताकि लोग उनके बारे में पढ़कर प्रेरणा ले सके। उन्होंने सिंधाई गांव को एक आदर्श गांव बनाने की दिशा में हर संभव सहयोग देने का वायदा किया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता तथा जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री गिरीश चंद्र यादव विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम के आयोजक पूर्व अध्यक्ष दीवानी न्यायालय ,जौनपुर तथा स्व बल्लर सिंह के सुपुत्र एडवोकेट तेज बहादुर सिंह ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जौनपुर के अधिकांश वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे।