वाराणसी। पिंडरा, वाराणसी के नेशनल इंटर कॉलेज में बी.बी.एस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, प्रयागराज के रजिस्ट्रार विवेक तिवारी तथा प्रोफेसर राजेश उपाध्याय द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया,कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओ को तकनीकी शिक्षा में भविष्य बनाने तथा रोजगारपरक शिक्षा प्राप्त कर साथ ही उच्च शिक्षा में सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली शुल्क प्रतिपूर्ति एवं छात्रवृति योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। संस्थान के रजिस्ट्रार विवेक तिवारी ने अपने संबोधन में छात्र छात्राओ को बारहवीं के बाद रोजगारपरक कोर्स करने हेतु तकनीकी क्षेत्र में प्रदान किए जाने वाले ग्रेजुएट कोर्स जिसमे इंजीनियरिंग,फार्मेसी,लॉ, मैनेजमेंट में होने वाले बीबीए, बीसीए,बीटेक , डी.फॉर्म बी.फार्म जैसे कोर्स के बारे मे प्रवेश परीक्षा तथा फीस प्लेसमेंट इत्यादि के बारे मे जानकारी प्रदान किया,संस्थान की स्थापना वर्ष 2002 में किया गया था संस्थान के अभी तक की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी। बी बी एस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस प्रयागराज द्वारा विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओ को मेडल तथा टी शर्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य श्री जितेंद्र कुमार सहित शिक्षक एवं शिक्षिकाए उपस्थित रही। बी बी एस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस प्रयागराज के रजिस्ट्रार विवेक तिवारी और प्रोफेसर राजेश उपाध्याय द्वारा पुरस्कार वितरण भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *