जौनपुर में अस्पताल संचालक की प्रताड़ना से क्षुब्द होकर एक नर्स ने जान दे दी। सुसाइड नोट में युवती ने निजी अस्पताल के चिकित्सक को मौत का जिम्मेदार बताया है। पुलिस शव को कब्जे में लेने के लिए कड़ी मशक्कत में जुटी है।परिजन केस दर्ज करने की मांग करते हुए हंगामा कर रहे हैं।बताया जाता है कि सरपतहाँ थाना क्षेत्र के बुढ़ूपुर गॉव निवासी राजकिशोर की पुत्री प्रीतमाला (19) पिछले 8 महीने से शाहगंज स्थित न्यू राजकिशोर हॉस्पिटल में नर्स का काम करती थी।मृतका के पिता के मुताबिक उक्त हॉस्पिटल संचालक डॉ विशाल उसकी बेटी को बंधक बनाकर कई दिनों तक उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाया। एक हफ्ते पूर्व युवती किसी तरह अस्पताल से भागकर घर गयी। जिसके बाद आरोप है कि डॉ विशाल द्वारा युवती को प्रताड़ित किया जाने लगा। जिससे परेशान होकर उसकी बेटी रविवार को आत्महत्या कर ली।
घटना के बाद आरोपी चिकित्सक मृतका के घर पहुँचकर आनन-फानन में शव को जलाने की जल्दबाजी करने लगा। इसी बीच युवती द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट परिजनो के हाथ लग गया। सुसाइड नोट की भनक लगते ही चिकित्सक भाग गया।परिजनो ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा। लेकिन परिजन मुकदमा दर्ज करने की के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने देनें की मांग पर अड़े है।घटना के बाद शाहगंज, सरपतहां की पुलिस पीड़िता के घर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल के मोर्चरी में भेज दिया है कल सुबह पोस्टमार्टम करा कर आगे की करवाही प्रचलित की जायेगी, इधर मृतिका के परिवार की तहरीर पर धारा 306 व 376 के तहत आरोपी डॉक्टर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है जिसके नेतृत्व का जिम्मा शाहगंज के प्रभारी निरीक्षक आदेश त्यागी कर रहे है उन्होंने उम्मीद जताया है की अतिशीघ्र आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।