जिम्मेदार अधिकारियों ने साधे मौन –

सुजानगंज(जौनपुर) ।थाना क्षेत्र में धुंआ धार हो रहे हरे भरे प्रतिबन्धित फलदार पेड़ों की कटाई से जहां पर्यावरण पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं वहीं प्रदेश सरकार द्वारा करोड़ों की लागत से चलाए गए वृक्षारोपण अभियान को पलीता लगाया जा रहा है। जबकि जिम्मेदार अधिकारी रहस्यमय चुप्पी साध कर मूंदहु आंख कतहुं कोऊ नाही कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं। जिसके कारण सुजानगंज थाना क्षेत्र के कुशमौल कुंदहा बालहामऊ, भुंईधरा ,घाटमपुर, नाहरमऊ ,रायपुर, भैंसहारामपुर, दीपकपुर सहित दर्जनों गांवों में आए दिन हरे प्रतिबन्धित फलदार पेड़ों की कटाई अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर रोक लगाने की बजाय जिम्मेदार विभागीय अधिकारी एवं इलाकाई पुलिस अनिभिज्ञ हैं । स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा जहां प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए खर्च कर वृक्षारोपण अभियान चलाकर पौधा रोपण कराया जा रहा है वहीं हरे भरे प्रतिबन्धित फलदार पेड़ों को ठहाया जा रहा है। जिस पर समय रहते रोक नहीं लगाया गया तो आने वाले समय में पर्यावरण का संतुलन के बिगड़ने की संभावना बढ़ सकती हैं। स्थानीय लोगों की माने तो सुजानगंज थाना क्षेत्र में रोजाना लगभग 10 से 15 ट्रैक्टर ट्रालियों पर लकड़ी लाद कर ले जाते हुए देखा जा सकता है। जिसे न तो वन विभाग देख रहा है और न ही इलाकाई पुलिस। पर्यावरण प्रेमियों की मानें तो जिस तरह सुजानगंज थाना क्षेत्र में हरे फलदार एवं प्रतिबंधित पेड़ों को ढहाया जा रहा है उससे पर्यावरण संतुलन बिगड़ सकता है। लोगों ने शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कर हरे फलदार पेड़ों पर ढहाए जा रहे शामत पर रोक लगाने हेतु त्वरित कार्यवाही करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *