सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा करौंदीकला के अध्यक्ष विनोद कुमार पांडेय द्वारा आज विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा महानिदेशक स्कूल शिक्षा ,लखनऊ को दिया गया।संगठन के मंत्री संजय यादव द्वारा विभिन्न मांगों को पढ़कर सुनाया गया।मुख्य मांगें यथा दिए गए टेबलेट को चालू करने के लिए सरकारी सिम उपलब्ध कराया जाये, राज्य कर्मचारियों की भांति 31 दिन का उपार्जित अवकाश तथा हाफ डे सीएल आदि हैं।जूनियर अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि निश्चित रूप से हमारी समस्याओं का समाधान होना चाहिए।
इस अवसर पर संरक्षक कैलाश नाथ सिंह ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप यादव,विनय सिंह,मनोज यादव, शिव प्रताप यादव,रमाशंकर पांडेय,चंद्र प्रताप यादव,पंकज मिश्रा,महेंद्र यादव,श्याम प्रकाश मिश्रा ,विवेक सिंह तथा रमापति यादव सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।